स्थळ- रामलिला मैदान
नवी दिल्ली
नीचे दिये गये मांगों पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करुँगी।
कल्पना ईनामदार
कार्याध्यक्ष
राष्ट्रीय लोकआंदोलन
हमारी मांगे :--
भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोज़गारी कम करना,
MSP लागू करना
देश की संपत्ति को बेचना बंद करे
● भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए एक सक्षम लोकपाल और हर राज्य में लोकायुक्त कानून लाना।
● राजनीतिक दलो पर RTI अधिनियम के अंतर्गत कानून लागू करना ।
● राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन नीति को समाप्त करें। ( देश की संपत्ति को बेचेने से
बचाना )
● महंगाई को कम करने के लिए ब्रांडवाले, या पैकेज वाले इन जीवन आवश्यक
वस्तुओं पर लगाया हुआ GST का स्लैब को हटा देना।
● पेट्रोल, डीजल प्राकृतिक गैस, को GSTके दायरे में लाकर कीमते कम करना।
● केंद्रीय कृषि व्यय और मूल्य आयोग को स्वायत्तता दर्जा देना। MSP अधिनियम सभी कॄषी उत्पादन को लागू करना।
● शिक्षा का राष्ट्रीयकरण करना। K.G.TO P.G. मुक्त, सामान गुणवत्तापूर्ण, अनिवार्य शिक्षा का कानून बनाना।
● लोकसभा का चुनाव बैलट पेपर पर करके देशवासियो को विश्वास दिलाना ।
इन मुद्दों पर सड़के ख़ामोश हो गयी तो संसद में बैठा लोक प्रतिनिधि आवारा बन जायेगा।
आइये मिलकर इन मांगो के लिये सरकार पर दबावगुट बनाकर अपनी मांगो को पुरा करके लेले।
इसलिए मै सभी देश वासियो को आंदोलन में जुड़ने के लिए आवाहन है
▪️अशोक सब्बन.
सरचिटणीस
▪️जगदिशजी सोलंकी
▪️कमलनाथ टावरी
▪️सुखदेव सिंग विर्क
▪️प्रा.बालाजी कोम्पलवार
▪️योगेंद्र पारीक
▪️दत्तात्रय आवारी
▪️मनोहरकुमार वर्मा
▪️भोपालसिंग
0 Comments